छात्रवृति घोटाले में अब तक 13 लोग हो चुके गिरफ्तार |Nation One|

छात्रवृति घोटाले में शामिल निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला जारी है।

एसआईटी ने सोमवार को बहादराबाद, सिडकुल, भगवानपुर और पिरान कलियर में नौ शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सोमवार को एसआईटी की तरफ से बहादराबाद क्षेत्र के ओम बायो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रुड़की  ने 2.48 करोड़, यूपी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक फॉर रिसर्च कमलापुर सहारनपुर ने 30 लाख, कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ कमालपुर सहारनपुर ने 19 लाख, हिमालयन ग्रुपप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालांब, सिरमौर नाहन, हिमाचल ने 16 लाख, स्वामी विवेकानंद पॉलिटेक्निक मधुबाला फतेहपुर सहारनपुर ने 11 लाख, एमआईएमटी छुटमलपुर सहारनपुर ने 10 लाख, ग्रीन वे इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रूड़की देहरादून हाईवे पुहाना चौक रूड़की ने 1.96 करोड़, हिमालयन दून एकेडमी गागलहेडी रोड़ सिकंदरपुर भगवानपुर ने 2.54 करोड़ एवं सुभारती प्राईवेट आईटीआई सैनी कैंपस विलेज बेडपुर पिरान लियर मानूबास रोड़ तहसील रूडकी ने 1.18 करोड़ की छात्रवृति डकारी है।

आरोप है कि पांच सालों में यह रकम दी गई है।

छात्रों का फर्जी दाखिला दिखा संस्थानों ने करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति ली थी।

 

READ MORE- हरिद्वार: कुंभ के सफल आयोजन के लिए की गई विशेष पूजा