SC/ST Act: सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले को दिया बदल, अब फिर से पहले की तरह तुरंत होगी गिरफ्तारी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एससी/ एसटी एक्ट (SC/ST Act) को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट मामले में केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने फैसले को पलट दिया है। यानी इस एक्ट के तहत अब पहले की तरह ही शिकायत के बाद तुरंत गिरफ्तारी हो सकेगी।
20 मार्च 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में…
बता दें कि 20 मार्च 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव करते हुए तुरंत गिरफ्तारी पर रोक हटा दी थी। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पहले जांच होगी और फिर गिरफ्तारी होगी।
पीठ ने कहा कि समानता के लिये अनुसूचित जाति और जनजातियों का…
न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने केन्द्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर यह फैसला सुनाया। पीठ ने कहा कि समानता के लिये अनुसूचित जाति और जनजातियों का संघर्ष देश में अभी खत्म नहीं हुआ है। पीठ ने कहा कि समाज में अभी भी अजा-जजा वर्ग के लोग अस्पृश्यता और अभद्रता का सामना सामना कर रहे हैं और वे बहिष्कृत जीवन गुजारते हैं।
ये भी पढ़ें: मारुति ने लांच की मिनी Maruti Suzuki S-Presso, जानिए इसकी खूबियां…