Adani-Hindenburg केस में SC ने बनाया एक्सपर्ट पैनल, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Adani-Hindenburg : अडानी – हिंडनबर्ग मामले में आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने 6 मेंबर्स की एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। इस कमेटी के हेड रिटायर्ड जज एएम सप्रे होंगे।
इसके साथ ही जज जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट्ट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और साथ ही सोमशेखर सुंदरेसन कमेटी में शामिल होंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जेबी पार्दीवाला और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने गुरुवार को कमेटी बनाने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी के मामले की जांच सौंपने के साथ ही सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी से भी स्टॉक की कीमतों में हुए हेरफेर की जांच रिपोर्ट की तलब की है।
SC ने आदेश दिया है कि 2 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि कमेटी बनाने से मार्केट रेगुलेटर सेबी की स्वतंत्रता और इसकी जांच की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
Adani-Hindenburg : SC की कमेटी इन 2 पहलुओं की जांच करेगी
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी को अडानी ग्रुप के शेयर मार्केट का रेगुलेटरी फ्रेमवर्क मजबूत करने के उपाय सुलझाएगी। यानी की मार्केट में होने वाली जितनी भी ट्रेडिंग हैं उन पर निगरानी और पुख्ता की जांच करेगी।
कमेटी अडानी ग्रुप के शेयरों में हो रहे तेजी से गिरावट से जुड़े विवादों की भी जांच करेगी। अडानी ग्रुप का शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद गिरे थे, इन सब की जांच की जाएगी।
Adani-Hindenburg : कमेटी के अलावा सेबी भी करेगी 3 पहलुओं की जांच
सेबी द्वारा सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन रूल्स के नियम 19 A का उल्लंघन हुआ है इसकी भी जांच की जाएगी। अडानी के स्टॉक की कीमतों में किसी तरह की कोई हेरफेर तो नहीं हुआ। सेबी इसकी भी जांच करेगी।
Adani-Hindenburg : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले गौतम अडानी
SC के फैसले पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है। गौतम अडानी ने फैसले को लेकर कहा कि सच की जीत होगी।
Also Read : Adani Group में निवेश करना LIC को पड़ा महंगा, इतने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान | Nation One