Satyendar Jain Money Laundering Case: ED कस्टडी से घबराए सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती | Nation One
Satyendar Jain Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही है। गुरुवार को उन्हें एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
इसे भी पढे़ – #BycottQatarAirways वाले ट्वीट पर Qatar Airways का जबरदस्त रिप्लाई, यूजर ने भी ऐसी प्रतिक्रिया | Nation One
दरअसल कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया। जिसको वब बरदाश नही करपाए और कोर्ट से बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई। दिस वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
Satyendar Jain Money Laundering Case में बढ़ाई गई कस्टडी
जानकारी के लिए बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह तब से ही ईडी की कस्टडी में हैं।
इसे भी पढ़े – Delhi Viral News: स्कूल का काम ना करने पर मां ने दी मासूम को रोंगटे खड़े करने वाली सजा, देखें वायरल वीडियो | Nation One
गुरुवार यानी आज कस्टडी खत्म होने से पहले उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जिस दौरान कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को इजाजत दी कि जैन को 4 दिन और कस्टडी में रखा जा सकता है।
अब जैन की हिरासत 13 जून तक
विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के आवेदन पर जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ा दी।अब देखना यह होगा कि क्या तबीयत बिगड़न के बावजूद जैन को जेल में ऱखा जाएगा।