भाजपा के रोड़ शो में शामिल हुई सपना चौधरी, दिल्ली की सड़कों वोटरो को लुभाने में लगी
दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मनोज तिवारी ने रोड़ शो किया। इस दौरान उनके साथ लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी मौजूद थी। रोड शो में ही सपना ने अपने राजनीतिक इरादे भी साफ कर दिए, मनोज के रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही और पूरे रास्ते लोगों ने उनके काफिले पर फूल बरसाए। इस दौरान मनोज तिवारी ने लोगों का अभिवादन कभी हाथ हिलाकर कभी उन्हें नमस्कार कर किया। जिसके बाद उन्होने नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें: बड़े भाई इब्राहिम अली खान के साथ खेलते दिखे तैमूर, सारा खान ने शेयर की तस्वीर