Sanjay Dutt: रॉकी’ से ‘अधीरा’ तक ऐसा है संजय दत्त का 41 साल का सफर,एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट | Nation One

Sanjay dutt

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दिग्गज नेता संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपने 41 साल पूरे कर लिये हैं। बता दें कि संजय दत्त को माचो हीरो के नाम से जाना जाता है।

जानकारी के मुताबिक एक्टर ने साल 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकी’ से डेब्यू किया था। और अब  उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिये हैं।

इसे भी पढे़ – Bollywood News: Sonakshi Sinha ने कर ली Engagement! रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरे | Nation One

बता दें इस मौके पर संजय दत्त ने बॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा होने पर एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों के प्यार देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि ये तस्वीर फिल्म ‘रॉकी’ की है।

Sanjay Dutt: कैप्शन में लिखी Emotional बातें

कैप्शन पर संजय दत्त ने लिखा है, “4 दशक + 1 साल निश्चित रूप से जीवन भर की एक यात्रा है।आप सभी ने मुझे रॉकी के रूप में फिर और अब अधीर के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन करता रहूंगा।

इसे भी पढ़े – Entertainment News: इस अंदाज मे हुआ प्रियंका की नन्ही परी का स्वागत, कपल ने फर्स्ट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार | Nation One

हाल ही में संजय दत्त को सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था। जिसमें उन्होंने मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभाया है। जिसे फैंस ने काफी हद तक पसंद किया था ।

वहीं अब उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण मल्होत्रा के निर्देशन मे बनी फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं। फिल्म शमशेरा की कहानी 1800 की अंत पर आधारित है।