Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दिग्गज नेता संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपने 41 साल पूरे कर लिये हैं। बता दें कि संजय दत्त को माचो हीरो के नाम से जाना जाता है।

जानकारी के मुताबिक एक्टर ने साल 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकी’ से डेब्यू किया था। और अब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिये हैं।
बता दें इस मौके पर संजय दत्त ने बॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा होने पर एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों के प्यार देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि ये तस्वीर फिल्म ‘रॉकी’ की है।

Sanjay Dutt: कैप्शन में लिखी Emotional बातें
कैप्शन पर संजय दत्त ने लिखा है, “4 दशक + 1 साल निश्चित रूप से जीवन भर की एक यात्रा है।आप सभी ने मुझे रॉकी के रूप में फिर और अब अधीर के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन करता रहूंगा।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: इस अंदाज मे हुआ प्रियंका की नन्ही परी का स्वागत, कपल ने फर्स्ट फोटो शेयर कर लुटाया प्यार | Nation One
हाल ही में संजय दत्त को सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था। जिसमें उन्होंने मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभाया है। जिसे फैंस ने काफी हद तक पसंद किया था ।

वहीं अब उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण मल्होत्रा के निर्देशन मे बनी फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं। फिल्म शमशेरा की कहानी 1800 की अंत पर आधारित है।
