बेटी इकरा के साथ संजय दत्त ने शेयर की ये फोटो, देखकर भड़के फैंस
मुबंई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भले ही चर्चा में ज्यादा नहीं रहते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा की चर्चा का विषय बनी रहती है। जिसका सबूत आए दिन सोशल मीडिया पर मिल ही जाता है। हाल ही में संजय दत्त ने अपनी बेटी इकरा के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खास मेसेज भी दिया है। लेकिन सोशल मीडिया फैंस को संजय दत्त का यह खास मैसेज हर्ट कर किया। जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन ही कमाए इतने करोड़
संजय दत्त फोटो में एक प्रोटेक्टिव पिता नजर आ रहे हैं। वह इकरा को कडल करते हुए और उसके माथे पर चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इकारा पापा संजय के सीने में सिमटी हुई काफी क्यूट दिखाई दे रही है। संजय दत्त ने दो दिन पहले बेटी इकारा को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे विश करते हुए लिखा कि ‘मेरी बेटी मेरा खजाना है.. मैं प्रार्थना करता हूं कि हर बेटी को वो प्यार और केयर मिले जिसकी वो हकदार है’।
यह भी पढ़ें: मनाली के बाहंग गांव में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर राख, चार परिवार बेघर
संजय दत्त की यह बात फैंस को काफी बेकार लगा क्योंकि लोगों ने ध्यान दिया कि संजू बाबा ने तस्वीर सिर्फ अपनी बेटी इकरा के साथ शेयर की है और बेटी त्रिशाला के साथ उन्होंने कोई तस्वीर शेयर नहीं की। इस पोस्ट के बाद लोग कमेंट कर के संजय दत्त को याद कराने लगे कि उनकी एक और बेटी है और साथ ही उनपर अपनी दोनों बेटियों के बीच भेदभाव के भी आरोप लगाए।
https://www.instagram.com/p/BtA5bl5DGoP/