कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कानपुर के जू प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और कोरोना वाइरस से बचाब में जानवरो के हर बाडो के अंदर ओर बाहर सनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
कानपुर ज़ू प्रशासन की तरफ से ब्रान्स ज़ू में कुछ जानवरो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहाँ सेंट्रल जू अथॉरटी से मिले निर्देशो के बाद पूरी सतर्कता ओर एतिहात बरते जा रहे है।
1400 बाड़ो में मौजूद जानवरो में 9 टाइगर,5 शेर,23 तेंदुए,7 भालू,3 दरियाई घोड़ा , जेब्रा समेत 1400 वन्यजीव चिड़ियाघर में मौजूद है।
कानपुर के चिड़ियाघर में मौजूद डॉ आर के सिंह( प्रभारी वन्यजीव चिकित्सक, कानपुर प्राणिउद्यान, कानपुर) का कहना है कि लगभग 1400 जानवर के वाड़े है।
जिन्हें कोरोना के कहर से बचाव के लिए नियमित सेनिताइटाइजर किया जा रहा है । इनकी निगरानी सी सी टीवी से भी राखी जा रही है जानवरो की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें आवश्यक दवाएं दी जा रही है।
सदिग्ध जानवरो के सैंपल लिए जा रहे अलाव स्थान व आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है जू प्रशासन की माने तो बाड़े में जाने से पहले कीपरो के हाथों को सेनिटाइजर से हाथ धुलबाने के बाद ही उन्हें बाड़ो के अंदर प्रवेश दिया जाता है।
इसके बाद उन्हें दूसरे बाड़ो में नही जाने दिया जाता है। और वही जब चिड़ियाघर के आसपास रह रहे स्थानीय लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें अमेरिका के ज़ू में शेर व अन्य जीवों को कोरोना पोजटिव था।
हालांकि ज़ू प्रशासन सेनिटाइज आदि कर रहा है लेकिन भय बना रहता है।
कानपुर से आरिफ़ मोहम्मद की रिपोर्ट