हरियाणा की सामिया आज निकाह कर बनेगी पाक क्रिकेटर हसन अली की दुल्हनिया…
हरियाणा : मेवात की फ्लाइट इंजीनियर बेटी सामिया आरजू और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों परिवारों में खुशी की लहर है। दोनों परिवारों के सदस्य निकाह में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए हैं।
शादी के लिए छपवाए गए कार्ड के अनुसार…
सामिया के पिता और रिटायर्ड बीडीपीओ लियाकत अली द्वारा शादी के लिए छपवाए गए कार्ड के अनुसार दुबई की ऐटलांटिस दी पाम होटल एवं रिसोर्ट, जुबेरा पार्क में मंगलवार को निकाह शाम 6 बजे होगी।
ज़रूर पढ़ें :पूर्व पीएम राजीव गांधी की 75वीं जयंती में कांग्रेसियों ने लगाई “सद्भावना दौड़”…
भारत और पाकिस्तान से निकाह में कई अन्य क्रिकेटर भी शामिल…
सामिया आरजू के भाई अकबर अली ने बताया कि उनके अलावा निकाह में पिता लियाकत अली, भाई सरताज, मां, बहन शबनम और उनके बच्चे, बहन बिलकिस, जीजा अलताफ हुसैन, बहन केसर के अलावा बंटवारे के समय पाकिस्तान गए परिवार के सदस्य एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल के बेटे सरदार रहीश अहमद व सरदार अजमत खां शामिल हो रहे हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान से निकाह में कई अन्य क्रिकेटर भी शामिल हो रहे हैं।
बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और…
लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे। बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए। उनका परिवार आज पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है और उनके जरिए ही दोनों का रिश्ता तय हुआ।
यह कोर्स करने वाली उनकी बेटी पहली मुस्लिम…
शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। पहले वो जेट एयरवेज में थीं। फिलहाल बीते तीन साल में वो एयर अमीरात में काम कर ही हैं। लियाकत अली ने बताया कि यह कोर्स करने वाली उनकी बेटी पहली मुस्लिम लड़की हैं।