मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। इस फिल्म 14वें दिन बाद 200 करोड़ की कमाई करने से बस कुछ कदम ही दूर है। बता दें कि सलमान की भारत फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 14वें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने अभी तक 199 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि, फिल्म की कमाई में पहले के मुकाबले कमी जरूर आई है और इसके ऑफिशियल आंकड़े आने बाकी हैं। वही इस फिल्म ने शुरूआती दौर में अच्छी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई थी।
सलमान की फिल्म ‘भारत’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, अब 200 करोड़ से बस इतने कदम है दूर
