सलमान खान की फिल्म भारत ने बना डाला नया रिकॉर्ड, छठे दिन में बटोरे इतने करोड़
मुंबई: ईद के दिन पर्दे पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ शुरूआत की। वहीं छठे दिन भी सलमान खान की फिल्म ने करोड़ों को कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: मौत का रास्ता बना यमुना एक्सप्रेसवे, फिर एक दर्दनाक हादसे ने ली तीन लोगों की जान
फिल्म ने सोमवार को भी 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 42.30, दूसरे दिन 31, तीसरे दिन 22, चौथे दिन 26, पांचवें दिन 27.90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने पांच दिन में ही 150 करोड़ की कमाई कर ली थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ने 6 दिन में 160.10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है