सलमान खान ने किया प्रधानमंत्री के आंदोलन का सहयोग | Nation One

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडीया पर जन आंदोलन की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके देश को नारा दिया कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। वहीं पीएम की इस बात का सहयोग बॉलिवुड़ सुपरस्टार सलमान खान ने भी किया।

सलमान ने ट्वीट कर कहा कि, “भाइयों, बहनों और मित्रों. इस मुश्किल वक्तो में, सिर्फ तीन चीजें कीजिए। 6 फुट की दूरी, मास्क पहनो और अपने हाथों को धोते और सैनिटाइज करते रहो। चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को लागू करें। कमॉन इंडिया। जय हिंद.” सलमान ने अपनी बात के साथ #UniteToFightCorona हैश टैग दिया है।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें. मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ‘दो गज की दूरी’ रखें.” #Unite2FightCorona