सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस और शातिर बदमाश फिर हुए आमने-सामने

सहारनपुर: यूपी में सहारनपुर की गागलहेड़ी-भगवानपुर रोड पर नलखेड़ा वेदवेगमपुर के जंगलों में बदमाशों की होने की सूचना पर पुलिस दौड़ी, जिसमें बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोलियों से शातिर अपराधी सुमेश पाल घायल हो गया। घायल सुमेश पाल उर्फ निन्ना 15000 रुपए का इनामी बदमाश है।

सुमेश पाल पर सहारनपुर सहित हरिद्वार के कई थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। स्वॉट टीम प्रभारी मुबारिक हसन एवं थाना गागलहेड़ी प्रभारी आदेश कुमार त्यागी अपनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

सहारनपुर से सुधीर नामदेव की रिपोर्ट