Sagar dhankhar Murder case : सुशील को स्कूटी देने वाली महिला खिलाड़ी से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ | Nation One
पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, जिसके बाद अब सुशील कुमार को स्कूटी देने वाली महिला से भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस महिला खिलाड़ी के नाम पर भी F.I.R दर्ज कर सकती है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुशील कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि सुशील द्वारा प्रयुक्त सिम कार्ड को भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। अब इसके बाद पुलिस के पास गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज और सोनू एवं अमित के बयान ही आधार हैं। इसके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ मौके पर मौजूद वाहन, मोबाइल फोन एवं लाइसेंसी बंदूक को अहम सबूत माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस पहलवान सुशील कुमार पर मकोका लगा सकती है। यह कार्रवाई संगठित अपराध करने वालों पर होती है। आपको बता दें कि मकोका लगने के बाद आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
इसके तहत उम्रकैद तक कि सजा का भी प्रावधान है। वहीं पुलिस को अधिकार है कि वह छह महीने तक चार्जशीट दायर कर सकती है। सुशील कुमार का गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवाना के साथ कनेक्शन निकल कर आ रहा है।
गौरतलब है कि पहले ही दिल्ली पुलिस पहलवान सुशील कुमार का लाइसेंस रद्द कर चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के लाइसेंस विभाग ने सुशील और उसके परिजनों के नाम एक नोटिस भी भेजा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाइसेंस विभाग द्वारा इसे निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।