Safdarjung Hospital Fire : दिल्ली में आज सफदरजंग अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
खबर लिखे जाने तक आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि सफदरजंग अस्पताल में आज एक इन्वर्टर में आग लग गई थी। आग पर अब काबू पा लिया गया है। इसमें किसी को कोई नुसकान नहीं पहुंचा है।
दिल्ली के एक और अस्पताल में लगी आग समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सफदरगंज अस्पताल के अलावा आज सुबह दिल्ली में गुरु अंगद नगर पूर्व के पास एक अस्पताल में आग लगने की खबर आई है।
Safdarjung Hospital Fire : आग पर काबू
हालांकि, फायर बिग्रेड की ओर से कहा गया कि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुंडका में 13 मई को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग झुलस कर घायल हो गए थे। इसके बाद भी दिल्ली के कई इलाकों मसलन नरेला, बवाना में आग लगने की घटना सामने आई थी।
Also Read : Tokyo : 12 लाख खर्च कर जापान के शख्स ने बदला रूप, इंसान से बन गया ‘कुत्ता’ | Nation One