साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने थामा भाजपा का दामन, बोली चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी भी
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का दलबदल करने का दौर अभी भी जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है। जिसके बाद अब भाजपा भोपाल सीट से उनका चुनाव लड़ना तकरीबन तय है।
यह भी पढ़ें: एनडी तिवारी के बेटे रोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आज होगा शव का पोस्टमार्टम
वही साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने औपचारिक रूप से
बीजेपी की सदस्यता ले ली है। मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी भी। उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से होगा। भोपाल बीजेपी दफ्तर में साध्वी प्रज्ञा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक चर्चा हुई।