अयोध्या में लता मंगेशकर के लिए हवन करा रहे है साधु, PM मोदी से भी किया यह अनुरोध | Nation One
फिल्म जगत की महान गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजीटिव के साथ ही निमोनिया हो जाने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी है। बता दें कि वह 8 जनवरी से अस्पताल में उपचाराधीन हैं। केवल देश नहीं, बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस भी लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मन्नतें मांग रहे हैं।
92 वर्षीय लता मंगेशकर की उम्र और सेहत को देखते हुए आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में साधुओं ने लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप किया है।
इस दौरान जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कहा, “हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘महामृत्युंजय जाप’ किया है। मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा।”
लता दीदी के परिवार की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि अभी भी ICU में हैं।
बयान में बताया गया कि डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम की देखरेख में लता दीदी का इलाज चल रहा है। उनकी सेहत पर रोज अपडेट दे पाना मुमकिन नहीं है।
परिवार की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह पूरी तरह से फैमिली की प्राइवसी का मामला है। हम लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करें। अफवाहें फैलाने से बचें और लता जी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें। आप लोगों के सहयोग के लिए हम शुक्रगुजार हैं।