एक साधु ने हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, आत्महत्या की वजह भी नहीं पता चल सकी। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह से ही साधु रेलवे स्टेशन के पास इधर.उधर घूमता नजर आ रहा था। करीब 50 वर्षीय यह साधु अचानक एक ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से साधु की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक आत्महत्या की वजह भी पता नहीं चल पाई है। फिलहाल साधु के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत
चमोली में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के समीप एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। गत रात हुई इस दुर्घटना का पता सुबह ही चल पाया।
बताया जा रहा है कि थराली स्थित दुकान में शराब की सप्लाई करने के बाद ट्रक चालक वापस लौट रहा था। नारायणबगड़ के पास करीब किमी पूर्व नौपानी में चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा।
सुबह हिमगिरी बस सेवा के चालक ने खाई में ट्रक देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया और खाई से चालक का शव बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त विनोद सिंह (30 वर्ष) पुत्र रघुबीर सिंह निवासी ग्राम नौटी कर्णप्रयाग के रूप में हुई।