दुखद: झोपड़ी में लगी भीषण आग, भीतर सो रहीं दो बच्चियों की जलकर मौत
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिससे पूरे घर में मातम पसर गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकरी ली और बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें: मेरे जीवन में से अगर BJP को निकाल दो तो शून्य बाकी बचता है: अमित शाह
जानकारी के अनुसार गंगा खादर में बनी एक झोपड़ी में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इस दौरान घर के अन्य सदस्य जहां बाहर थे। वहीं दो बच्चियां पांच वर्षीय नेहा व आठ साल की राधिका झोपड़ी के अंदर सो रही थीं। आग इतनी भयंकर थी कि बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।