दुखद : मशहूर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज | Nation One
पद्मश्री सम्मान प्राप्तकर्ता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण के बाद 62 वर्ष की आयु में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया।
बताते चलें कि 28 अप्रैल को डॉ अग्रवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसकी सूचना उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी थी। कोरोना की चपेट में आने के बावजूद भी वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना से लड़ने के टिप्स देते रहे थे। उनके निधन की सूचना भी उनके ट्विटर अकाउंट पर दी गई है।
सरल स्वभाव के डॉ. केके अग्रवाल को देश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में विशेष ख्याति प्राप्त थी। चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. अग्रवाल को डॉ. बीसी रॉय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। उन्होंने पुरातन वैदिक दवाओं और आधुनिक दवाओं के मेलजोल पर अनेक किताबें लिखी हैं।
डॉ अग्रवाल कोरोना के प्रति भी लोगों को जागरूक करते आ रहे थे। कोरोना के दौरान भी वह लोगों को फ्री ओपीडी सेवा दे रहे थे।