
वोटरों को लुभाने के लिए आज उत्तराखंड आएंगे सचिन पायलट, दो जगह करेंगे जनसभा को संबोधित
टिहरी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसके लिए अब सभी पार्टी चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतराने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता सचिन पायलट हरिद्वार के लक्सर और नई टिहरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील भी करेंगे। पुलिस और प्रशासन ने रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी गांव-गांव में पहुंचकर जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: अब वोटरो को लुभाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चलाया ट्रेक्टर, देखिए तस्वीर
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अंबरीष कुमार के पक्ष में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को लक्सर कस्बे के ट्रक यूनियन के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि सचिन पायलट ढाई बजे लक्सर सभास्थल पर पहुंचेंगे। सचिन पायलट नई टिहरी के केंद्रीय विद्यालय के मैदान में टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि अपराह्न 12.45 जनसभा होगी। जनसभा के सफल आयोजन के लिए कांग्रेसी तैयारी में जुट गए हैं।