
रूसी डॉ की चेतावनी, बोली- दुनिया में फिर से आ सकती है Black Death नाम की महामारी | Nation One
रूस की एक बड़ी डॉक्टर ने दुनिया को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ग्लोबल वार्मिंग को कम नहीं किया गया तो ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा बढ़ जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसिया की डॉक्टर अन्ना पोपोवा ने कहा ‘हम देखते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग, कलाइमेट चेंज और पर्यावरण पर अन्य मानवजनित प्रभावों के साथ प्लेग हॉटस्पॉट की सीमाएं बदल रही हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘हम जानते हैं कि दुनिया में प्लेग के मामले बढ़ रहे हैं। यह आज के एजेंडे के जोखिमों में से एक है।”
क्या है ब्यूबोनिक प्लेग
ब्यूबोनिक प्लेग की बीमारी यर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम नाम के एक बैक्टिरिया की वजह से होती है। यह पहले चूहों में शुरू होती है। जब चूहों की मौत हो जाती है तो उससे एक पिस्सू निकालता है।
जब यह मनुष्य को काटता है तो एक संक्रामक लिक्विड बॉडी में आ जाता है। फिर लिंफ नोड्स और फेफड़ों पर अटैक करता है।
इससे उंगलियां काली पड़ जाती और सड़ने लगती है। ब्यूबोनिक प्लेग से शरीर में तेज बुखार, असहनीय दर्द और नाड़ी तेज चलने लगती है।
ब्लैक डेथ से हो गया था 60% आबादी का सफाया बता दें कि इस प्लेग से 14 वीं शताब्दी में 200 मिलियन लोग मारे गए थे। जिसे ब्लैक डेथ भी कहा जाता है, उस समय यूरोप की 60% आबादी का सफाया हो गया था।
रूस और चीन ने हाल के वर्षों में प्रकोप देखा है, और ऐसा ही अमेरिका ने भी किया है। यह बीमारी दुनिया पर पहले भी तीन बार अटैक कर चुकी है। जिसमें लाखों लोग मारे गए थे।