Russia Ukraine War : यूक्रेन में मारे गए छात्र का पार्थिव शरीर लाने पर BJP विधायक का शर्मनाक बयान | Nation One

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War : यूक्रेन में रूस के हमले तेज हैं। इस बीच भारत वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

साथ ही यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का परिवार जहां उसके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहा है।

Russia Ukraine War : डेड बॉडी अधिक जगह घेरती है

वहीं कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने एक शर्मनाक और विवादित बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि “एक डेड बॉडी फ्लाइट में अधिक जगह घेरती है।

कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बीजेपी विधायक अरविंद बेलाड ने कहा कि विमान में एक ताबूत के बजाय, लगभग आठ से 10 लोगों को बैठाया जा सकता है।

Russia Ukraine War : संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा

बता दें कि वह इस अनिश्चितता पर सवालों का जवाब दे रहे थे कि नवीन के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर हावेरी में कब लाया जाएगा?

बेलाड ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है।

यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इसके बारे में जानता है, प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bollywood News : रियलिटी शो ने बदली इन दो कंटेस्टेंट की किस्मत | Nation One