Russia-Ukraine War : PM मोदी आज करेंगे रूस के पुतिन और यूक्रेन के ज़ेलेंस्की से बात | Nation One
Russia-Ukraine War : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे। सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सुबह 11.30 बजे और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से दोपहर 1.30 बजे बात करेंगे।
Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन संकट से बाहर निकलने के तरीकों पर बात
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी यूक्रेन के सूमी में वर्तमान में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के अलावा राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से रूस-यूक्रेन संकट से बाहर निकलने के तरीकों पर बात करेंगे। वहीं पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध की शांति को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
बता दें कि सुमी राजधानी शहर कीव से लगभग 350 किमी पूर्व और खार्किव से 180 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
वर्तमान में यह क्षेत्र युद्ध क्षेत्र बना हुआ है। यहां पर करीब 700 भारतीय छात्रा फंसे हैं। इनमें शामिल अधिकतर छात्र सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेजों के छात्र हैं।
Russia-Ukraine War : शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को सूमी में फंसे छात्रों को शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
दूतावास ने दावा किया कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के सुरक्षित मार्ग में समन्वय स्थापित करने के लिए पोल्टावा सिटी में एक टीम तैनात है।
Russia-Ukraine War : अब तक 15,920 छात्र भारत लौटे
24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने के बाद से भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों के माध्यम से निकाल रही है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, अब तक लगभग 15,920 छात्र 76 उड़ानों में भारत लौट चुके हैं।
यह भी पढ़ें : UP Election 2022 7th Phase Voting Live: 7वें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान | Nation One