
Russia-Ukraine War : रूस से घबराया अमेरिका, बाइडेन ने यूक्रेन को रॉकेट सिस्टम देने से किया इंकार | Nation One
Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 100 दिन हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध कबतक रुकेगा, कहा नहीं जा सकता है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ी 90 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। दोनों के बीच जारी इस युद्ध पर विराम लगता नहीं दिख रहा।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बड़ा झटका दिया है। जो बाइडेन ने बड़ी बात कही है और खुद ही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें अमेरिका के यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने पाने में सक्षम रॉकेट सिस्टम भेजे जाने का दावा किया जा रहा है। इसका साफ मतलब है कि अमेरिका यूक्रेन को ऐसे रॉकेट नहीं देगा जो रूस पर हमला कर सकें।
Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने मांगा था-घातक मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका से घातक अमेरिकी मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम की मांग की थी।
लेकिन जो बाइडेन ने यूक्रेन को इस प्रकार के हथियार देने से साफ इनकार कर दिया है। बाइडेन ने कहा है कि हम यूक्रेन को ऐसे रॉकेट सिस्टम नहीं भेज रहे हैं जो कि रूस तक हमला कर सकें।
Russia-Ukraine War : रूस ने अमेरिका को दी थी चेतावनी
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी कि वे यूक्रेन को ऐसे हथियार न दें जो कि रूसी जमीन पर हमला करने में सक्षम हों।
रूसी विदेश मंत्री ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसके बहुत ही भयानक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इससे जो तनाव पैदा होगा उसे रोका नहीं जा सकेगा। इसके बाद अमेरिका ने यूक्रेन को ऐसे हथियार देने से मना कर दिया है।
एक अलगाववादी नेता ने कहा, धातु ले जाने वाला एक जहाज मारियुपोल छोड़ कर रूस की ओर चला गया है, रूस में गिरने के बाद पहली बार एक जहाज बंदरगाह से रवाना हुआ था। क्रेमलिन समर्थक अलगाववादी डेनिस पुशिलिन ने कहा, “आज 2,500 टन शीट मेटल रोल मारियुपोल बंदरगाह छोड़ गए हैं।”
वहीं, लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई का कहना है कि रूसी सेना धीरे-धीरे सेवेरोडनेत्स्क के केंद्र की ओर बढ़ रही है क्योंकि एक रूसी अलगाववादी नेता का दावा है कि मॉस्को शहर के एक तिहाई हिस्से को नियंत्रित किया गया है।