Rules Changed : ये सरकारी बैंक करने जा रहा है अहम बदलाव, इस तारीख से होगा लागू नियम | Nation One
Rules Changed : अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है। BoB अब चेक संबंधी नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है।
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा 1 अगस्त, 2022 से अपने ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन नियम लागू करने जा रहा है।
अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 5 लाख रुपये से ज्यादा के चेक में महत्वपूर्ण जानकारी को वेरीफाई करने से पहले बैंक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसकी पुष्टि करनी होगी।
Rules Changed : बैंक ने क्या कहा ?
अगस्त की पहली तारीख से बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक को चेक को लाभार्थियों को देने से पहले उसका डिटेल बैंक को देना होगा ताकि बैंक बिना किसी पुष्टिकरण कॉल के 5 लाख के चेक को भुगतान के लिए भेज सके।
बैंक सर्कुलर के मुताबिक, “01.08.2022 से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन को 5 लाख या उससे अधिक के चेक के लिए अनिवार्य किया जाएगा। अगर कंफर्मेशन नहीं आता है तो चेक को तुरंत वापस भी किया जा सकता है।”
Rules Changed : क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम ?
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत तय रकम से ज्यादा वैल्यू वाले चेक की जानकारी ग्राहक को बैंक को पहले से देनी होती है। भुगतान के पहले बैंक इसकी जांच करता है।
यह एक ऑटोमेटेड फ्रॉड डिटेक्शन टूल है। आरबीआई की तरफ से इस नियम को लागू करने का उद्देश्य चेक का गलत इस्तेमाल होने से रोकना है।
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले बैंक को SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या मोबाइल बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट, ट्रांजैक्शन कोड और चेक नंबर की जानकारी कन्फ़र्म करनी होगी।
इन जानकारियों को चेक पेमेंट से पहले बैंक क्रॉस-चेक करेगा। यदि इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंक उस चेक को तुरंत रिजेक्ट कर देंगा।