रुद्रपुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत…
रुद्रपुर: रविवार की दोपहर उत्तरकाशी में हुए हादसे में 15 लोगों जान चली जाने के बाद एक ओर दर्दनाक हादसे ने दो लोगो की जान ले ली है। रुद्रपुर में बीती शाम किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार महिला पुरुष को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।
यह भी पढ़ें: दुखद: उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 15 की मौत,9 लोग घायल
जबकि घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा। जिसकी तलाश जारी है।