रुद्रपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशे का सौदागर इनामी गिरफ्तार

रुद्रपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ पर नशे का कारोबार करने वाले फरार मेडिकल स्वामी को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने 5 माह बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पर पुलिस ने 1500 रुपए का इनाम भी रखा था।

पाँच माह से फरार चल रहे नशे के कारोबारी को एसओजी और पुलिस टीम ने बहेडी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। 5 सितम्बर को पुलिस ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान किशन गंगवार के मेडिकल स्टोर के गोदाम से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन सहित प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद हुआ था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

छापेमारी के दौरान मेडिकल स्वामी किशन गंगवार उसकी पत्नी और भाई मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। एसएसपी द्वारा आरोपी किशन गंगवार पर 15 सौ रुपये का इनाम की घोषणा भी की थी। नशे का कारोबार करने वाले इनामी मेडिकल स्वामी को आखिरकार 5 माह बाद एसओजी व कोतवाली पुलिस ने उसे देर रात बहेड़ी बरेली उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है।

वही रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे नशे का कारोबार करने वाले आरोपी किशन गंगवार को देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव था जिसपर एसओजी की मदद से उसे बहेड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 1500 रुपये का इनाम भी रखा गया था।