रुद्रपुर: प्रार्थना सभा के दौरान अचानक बिगड़ी छात्र की तबियत, अस्पताल में तोड़ा दम..

रुद्रपुर: प्रार्थना सभा के दौरान अचानक बिगड़ी छात्र की तबियत, अस्पताल में तोड़ा दम..

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:देहरादून: सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लड़कियों समेत 4 लड़कों को किया गिरफ्तार…

छात्र संजय तिवारी(15 वर्ष) पुत्र कृष्ण कांत तिवारी हर रोज की तरह स्कूल गया था। प्रार्थना के बाद बच्चे बैठे थे, तभी अचानक संजय के सीने में तेज दर्द होने लगा। साथियों ने उसकी हालत देख लिटाने के बाद शिक्षकों को सूचना दी। जिस पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाने के बाद उसे तुरंत हायर सेंटर ले जाने को कहा।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद उत्तराखंड आ सकते हैं निक और प्रियंका ,इस मंदिर में लेेंगें आशीर्वाद..

प्रबंधन ने छात्र को नगर के एक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, वहां से भी हाथ खड़े करते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक छआत्र की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।