रुद्रपुर: अज्ञात बाइक सवार ने ड्यूटी पर जा रहे सिडकुल कर्मी को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

रुद्रपुर: अज्ञात बाइक सवार ने ड्यूटी पर जा रहे सिडकुल कर्मी को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

रुद्रपुर: रुद्रपुर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक सिडकुल कर्मी को ड्यूटी पर जाते समय एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया वही स्थानीय लोगों द्वारा घायल श्रमिक को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अब अवकाश के दिन भी तहसीलों में होगा काम, जानिए क्या है इसके पीछे वजह

जानकरी के मुताबिक 35वर्षीय पवन शुक्ला रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में रहकर सिडकुल की ओरंगाबाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था। शुक्रवार सुबह पवन ड्यूटी के लिए कंपनी जा रहा था।ग्रीन प्लाई फैक्ट्री के पास पीछे से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस के अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।