रूद्रप्रयाग: तेज हवा से गिरा पेड़,चपेट में आई युवती की दर्दनाक मौत..
आजकल जहां पहाडी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है तो वही बारिश के साथ- साथ तेज हवाएं भी चल रही है। ऐसा ही एक हादसा उस समय हुआ जब एक युवती तेज हवा से गिरे चीड़ की चपेट में आ गई। जिसके बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दे कि यह पूरी घटना रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में स्थित एक गांव का है। अगस्त्यमुनि के इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती तेज हवा से गिरे चीड़ की चपेट में आ गई। जिस कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े: शहीद विकास गुरंग के बोर्ड को कीचड़ से पोतने वाला शख्स आया पुलिस की गिरफ्त में..
वार की शाम संतोषी अपनी मां के साथ जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान तेज हवाएं चलने लगीं और चीड़ का पेड़ संतोषी के ऊपर गिर गया। वही आनन-फानन में परिजनों की सहायता से युवती को सीएचसी अगस्त्यमुनि ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।