
रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर,दुकानों में घुसा मलबा..
रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अब बारिश से राहत कम देखने को मिल रही है। लगातार हो रही यह बारिश अब थमने का नाम ही नही ले रही है। बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पहाड़ों की स्थिती तो ऐसी हो गई है कि जगह-जगह अब सड़क मार्ग बाधित हो गए है। और इसके साथ ही नदी नाले उफान पर आ गए है।
यह भी पढ़े: दक्ष कार्की ने अपने पापा के इस गाने को दी अपनी मधुर आवाज,24 घंटे में 1.5 लाख लोगों ने देखा ये वीडियो..
वही रूद्रप्रयाग जिले में भी बारिश का कहर देखने को मिला। जनपद में नहर टूटने और खेतों में पानी का रिसाव होने से भारी मात्रा में मलबा शहर में आ गया। कई दुकानों के अंदर मलबा घुसने से वहां रखा सामान बह गया। इसके अलावा कई मिठाई की दुकानों के कारखाने मलबे में दब गए हैं, जिसकी वजह से व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है।