फॉरेस्ट गार्ड की नई विज्ञप्ति के रोस्टर पर बवाल, बेरोजगारों ने बैठक कर दी चेतावनी | Nation One
फॉरेस्ट गार्ड की नई भर्ती के रोस्टर पर बेरोजगारो ने सवाल खड़े किए हैं, देहरादून के नेहरू कॉलोनी कोचिंग सेंटर पर बड़ी संख्या में बेरोजगारों की बैठक हुई।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 19 अगस्त को विज्ञप्ति जारी की थी जिसके ऑनलाइन आवेदन भरने 24 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। लेकिन इस भर्ती के रोस्टर पर बेरोजगारों ने सवाल खड़े कर दिए हैं ।
बेरोजगारों की माने तो आयोग ने एक बार फिर पटवारी और लेखपाल की भर्ती की तरह ही फॉरेस्ट गार्ड के विज्ञापन में भी मिस प्रिंट कर दिया और पूरा रोस्टर गलत छाप दिया है।
देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि आयोग ने 894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की विज्ञप्ति इसी महीने जारी की है जिसमें जनरल कैटेगिरी में 473 पद हैं।
लेकिन रोस्टर में लड़कों के लिए महज 59 सीटें ही दी गई है, इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए एक भी सीट नहीं दी गई है। ये कहीं न कहीं शासन के रोस्टर के खिलाफ है।
राम कंडवाल ने कहा कि आयोग तुरंत विज्ञप्ति को फिर से देखें और अगर मिस प्रिंट हुआ है तो उसको ठीक करें और अगर विभाग से हुआ है तो विभाग को रोस्टर नियमावली समझाएं और फिर विज्ञप्ति जारी करें, खुद सचिव संतोष बडोनी को आगे आकर बेरोजगारों को रोस्टर में हुई गलती बतानी चाइए।
बेरोजगारों ने एक सुर में कहा की अगर रोस्टर को ठीक नहीं किया गया तो वन विभाग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी खुद विभाग की होगी। बैठक में एसके सैनी, सुमन डंगवाल, विक्की राजपूत और सौरव सैनी मौजूद थे।