वन दारोगा भर्ती पर बवाल, आयोग और वन विभाग डकार गया बेरोजगारों की फीस | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दारोगा परीक्षा सवालों के घेरे में आ गयी है। वन दारोगा के 316 पदों पर परीक्षा होनी थी लेकिन अब आयोग इसपर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। 1 जनवरी को आयोग ने जो अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी किया उसमें भी परीक्षा की तिथि जून माह 2021 निर्धारित की गई है वो उसके आगे लिखा है वन विभाग तय करेगा, अब 40 हजार से ज्यादा बेरोजगार जिन्होंने फॉर्म भरे हैं वो असमंझस में हैं कि इसका मतलब क्या है। क्या ये परीक्षा 316 पदों पर ही होगी या फिर आयोग और वन विभाग ये पैसे भी डकार गया।
देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि 18 दिसम्बर 2019 को चयन आयोग ने 316 पदों पर फॉरेस्टर की भर्ती निकाली थी जिसमें 40 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने फॉर्म भर दिए लेकिन अब इन पदों को कम कर दिया गया है।
जब आयोग से पूछा जा रहा है कि क्या 316 पदों पर ही भर्ती परीक्षा होगी थी आयोग जवाब दे रहा कि वन विभाग से पूछिए। अब बेरोजगार परेशान हैं कि अगर वन विभाग के पास पद नहीं थे तो क्यों आयोग के पास भर्ती के लिए 316 पद दे दिए, मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि ये सोची समझी साजिश है ज्यादा पद दिखाकर बेरोजगारों से फीस ले ली और अब आयोग मुकर गया है।
राम कंडवाल के मुताबिक अब जो जानकारी मिली है उसमें 316 पदों को घटाकर सिर्फ 39 कर दिया है जो बेरोजगारों के साथ अन्याय है। अगर आयोग और वन विभाग जल्द पदों का स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो आयोग के साथ ही वन विभाग का घेराव किया जाएगा।