तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट : सतपाल महाराज | Nation One
मई माह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। जबकि स्थानीय तीर्थयात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी।
चारधाम यात्रा शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन पर केंद्रित होंगी। चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों के सुझाव को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद सरकार और प्रशासन से मिलने वाली कोरोना गाइडलाइन के तहत ही चारधाम यात्रा आयोजित की जाएगी।
सैटेलाइट फोन से मजबूत होगी सीमांत क्षेत्र की संचार व्यवस्था
प्रदेश के दूरस्थ सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधाओं को सैटेलाइट फोन मजबूत बनाने का काम करेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में ट्रैकिंग कराने वाले जिम्मेदार व्यक्ति को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के लिए गृह मंत्रालय से बात कर हर संभव कार्य किए जाएंगे।
साथ ही प्रदेश के हर कोने में संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा जाएगा।
पर्यटन व्यापारियों की सरकार करे आर्थिक मदद
वर्चुअल बैठक में पर्यटन व्यवसायियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संकट के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पर्यटन से प्रदेश भर में लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा था। कोरोना से प्रभावित हुए पर्यटन से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिजली के बढ़ते दामों को कम करने और जीएसटी में राहत दी जाए।
वहीं, पर्यटन व्यापारी सुधीर पंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे से जुड़े लोगों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है। जबकि रिन्यूवल की प्रक्रिया को आसान किया जाए।
टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर अध्यक्ष अभिषेक आहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होटल हितधारकों की भांति ट्रेवल एजेंडों को भी टैक्स इत्यादि का लाभ दिया जाए। वहीं पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन अध्यक्ष नैनीताल नितिन राणा ने कहा कि नैनीताल, भीमताल आदि जगहों के नौका चालकों के लाइसेंस नवीनीकरण पर भी छूट दी जाए।