लखनऊ
आरएसएस के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी मंच लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आकर्षण बढ़ाने और उसके उपयोग को लेकर जागरूक करने के लिए संकल्प रथ यात्रा निकालेगा। 28 जून से शुरू होकर अगले तीन महीने तक चलने वाली यह रथ यात्रा उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों से गुजरेगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होकर 25 सितम्बर को बलिया में सम्पन्न होगी। यह रथ यात्रा है।
रथ यात्रा का मकसद देश के बाजार, उद्योग और सीमा सुरक्षा का संकल्प लेने के साथ स्वदेशी अपनाने पर जोर देना है। इस यात्रा के लिए स्वदेशी जागरण मंच के सभी प्रांत प्रमुखों ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक भी की है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बताते हैं कि यात्रा के दौरान लोगों को समझाया जाएगा कि जीवन मे स्वदेशी अपनाने से खुद और देश को किस तरह से लाभ हो सकता है। स्वदेशी संकल्प के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। दशहरा के अवसर पर वैश्वीकरण, उदारीकरण, निजीकरण का पुतला भी रावण के पुतले के साथ जलाया जाएगा। वहीं, दीपावली पर काशी में 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का भी आयोजन किया जाएगा।