नई दिल्ली
एक ख़बर के अनुसार माइकोसॉफ्ट ने विंडोज 10 को सुरक्षित और बगमुक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज बग बाउंटी कार्यक्रम का नया दौर घोषित किया है, जिसके तहत बग ढूंढने वाले को 2,50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा, अगर वे माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में बग ढूंढ निकालते हैं।
बग ढूंढने वाले को 500 से लेकर 2,50,000 डॉलर दिए जाएंगे। बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था। अब इसका विस्तार विंडोज 10 के लिए भी कर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर बुधवार देर रात को किए गए एक पोस्ट के मुताबिक किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन, विशेषाधिकार या डिजायन दोषों की उन्नति, जो कि ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है उसकी जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अगर कोई शोधकर्ता ऐसी बग की रिपोर्ट करता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही पता है, तो उसकी जानकारी सबसे पहले देने वाले को उच्चतम रकम का अधिकतम 10 फीसदी दिया जाएगा।