
मोहर्रम जुलूस को लेकर कल राजधानी में इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्ट..
राजधानी देहरादून में कल मोहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में रूट डायवर्ट किया है। जुलूस शुरू होने से लेकर समाप्ति तक ट्रैफिक को वैकल्पित मार्गों में डायवर्ट किया जाएगा।
जुलुस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3, 5, 8 और 2 नंबर के विक्रम, प्रेमनगर व कैन्ट से आने वाले विक्रमों को किया जाएगा डायवर्ट..
- 3 नंबर के विक्रम रेसकोर्स चौक से वापस हो जाएंगे।
- 5 व 8 नंबर के विक्रम रेलवे गेट से वापस हो जाएंगे।
- 2 नंबर के विक्रम, सिटी बस व व्यवसायिक वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस हो जाएंगे।
- प्रेमनगर व कैन्ट से आने वाले विक्रम बिन्दाल पुल से वापस हो जाएंगे।
देखिए कहां कहां रहेगा रूट डायवर्ट..
- मोहर्रम जुलूस जब करनपुर से शुरू होगा तो उस स्थिति में कुछ समय के लिए यूकिलिप्टिस चौक से सर्वे चौक व बैनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। साथ ही आराघर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जायेगा।
- जुलुस जब सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जायेगा तब सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा व मनोज क्लीनिक की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जायेगा।
- कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुये बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
- जुलुस के लैंसडाउन चौक पहुंचने से पहले बुद्धा चौक व दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैंसडाउन चौक की ओर नहीं आयेगा।
- जुलुस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- इसके साथ ही ओरिएन्ट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।
- घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर भेजा जायेगा।
- बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
- जुलुस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होये हुये दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
- दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।
- जिन-जिन स्थानों से जुलुस क्रॉस होता जाएगा, उसको देखते हुये डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को सामान्य किया जाएगा।