रुड़की: बीजेपी का दामन छोड़ हाथी में सवार हुए संजय अरोड़ा….
रूड़की: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टिकट वितरण करने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय अरोड़ा ने बीजेपी का दमन छोड़ बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिला लिया है।
सिंबल हाथी पर चुनाव लड़ने की तैयार…
जानकारी के अनुसार संजय अरोड़ा बीजेपी से मेयर का टिकट मांग रहे थे। उनकी चुनाव की तैयारी भी पिछले काफी समय से चल रही थी। लेकिन बीजेपी ने उनको मेयर का टिकट नहीं दिया। इससे पहले भी संजय अरोड़ा दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। अब वह बहुजन समाज पार्टी के सिंबल हाथी पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। बीजेपी से बगावत के बाद अब संजय अरोड़ा बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी होंगे। आज 2:00 बजे प्रेस वार्ता में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह और पार्टी के अन्य नेता उनके नाम की विधिवत घोषणा करेंगे।
संजय अरोड़ा मुस्लिम बोट में हिस्सेदारी करते हैं तो…
वहीं चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि यदि संजय अरोड़ा मुस्लिम बोट में हिस्सेदारी करते हैं तो निश्चित रूप से चुनाव में काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे। क्योंकि उनके पास अपना निजी वोट भी है और बहुजन समाज पार्टी का परंपरागत वोट भी अच्छी-खासी तादाद में है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह व अन्य नेताओं का मानना है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को हराना चाहता है। यदि फिलहाल देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी के पास कांग्रेस से कहीं अधिक वोट बैंक है। इसीलिए मुस्लिम समुदाय बीजेपी को हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें:VIDEO: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी आग, 60 लोगों की मौत,कई घायल