Rocketry Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने बढ़ाया जबरदस्त कलेक्शन, दर्शकों ने की टेक्स फ्री की मांग | Nation One

rocketry

Rocketry Box Office Collection: बॉक्‍स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है। बता दें कि इन दिनों आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्‍ट’ की कमाई काफी बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार, ओपन‍िंग डे पर हिंदी में 75 लाख कमाने वाली ‘रॉकेट्री’ के कारोबार में 100 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी।

वहीं सोमवार को गिरावट के बाद एक बार फिर मंगलवार को ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ ने अपने कलेक्शन में बढ़ोत्तरी दर्ज करनी शुरू कर दी है।

दरअसल इस फिल्म को देखने के लिए ग्रुप बुकिंग और स्कूली छात्रों के स्पेशल शोज भी चल रहे है। साथ ही अब फिल्म को देश में टैक्स फ्री करने की मांग भी कर रहे हैं।

Also Read: Kaali Poster Controversy: “क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाएं”, हनुमानगढ़ी के महंत की फिल्म मेकर को चेतावनी | Nation One

वैसे तो नई रिलीज फिल्मों की कमाई शुक्रवार से लेकर रविवार तक बढ़ती है औऱ सोमवार से लेकर गुरुवार तक घटती जाती है और कमाई अगले वीकएंड पर जाकर ही फिर से बढ़ना शुरू होती है।

Rocketry Box Office Collection: मंगलवार को इतने करोडं रहा कलेक्शन

लेकिन फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ ने मंगलवार को अपनी कमाई सोमवार की कमाई से बेहतर कर ली है। फिल्म ने करीब पांच लाख रुपये की बढ़ोत्तरी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक की है। हालांकि फिल्म का मंगलवार को कलेक्शन करीब 1.35 करोड़ रुपये रहा है।

‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ को लेकर काफी अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्‍म वर्ड ऑफ माउथ के बल पर काफी आगे बढ़ेगी। देखा जाए तो फिल्म की तारीफ जबरदस्त होर रही है तो ऐसे में कमाई आगे भी बढ़ सकती है।

क्या है ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ की कहानी

यह फिल्म वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है। दरअसल उन पर जासूसी के फर्जी आरोप लगे थे।

इस फिल्म मे कहानी लिखने से लेकर प्रड्यूसर, डायरेक्‍टर और लीड ऐक्‍टर के रोल में माधवन ही हैं। साथ ही फिल्म में सिमरन, मीशा घोषाल, रजित कपूर और कार्तिक कुमार भी नजर आएंगे। यह पूरी फिल्म नंबी नारायणन के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने से लेकर उन पर लगे जासूसी के आरोपों और बाद के जीवनकाल पर आधारित है।

Also Read: Bhagwant Mann Wife: जानें- कौन हैं पंजाब CM भगवंत मान की होने वाली पत्नी, कल होने वाली शादी की पूरी डिटेल | Nation One

हालांकि रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट 19 मई 2022 को कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में भी दिखाई गई थी, जहां दर्शकों ने इसे स्‍टैंडिंग ओवेशन देकर जमकर तारीफ की थी।व

Rocketry Box Office Collection:कब होगी ओटीटी पर रिलीज

बता दें कि ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ फिल्म ओटीटी पर 15 अगस्त के बाद ही रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म नें पहले वीकएंड में 8.75 करोड़ रुपये का अच्छा कारोबार किया था।

साथ ही फिल्म की तमिल संस्करण से करीब 50 लाख, हिंदी संस्करण से करीब 76 लाख और मलयालम संस्करण से करीब चार लाख रुपये की कमाई हुई है। इस फिल्म की शूटिंग भारत, जॉर्जिया, रूस, सर्बिया और फ्रांस सहित कई देशों में हुई है।