देहरादून में रोडवेज बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत, 13 यात्री बुरी तरह घायल
देहरादून: प्रदेश में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसो से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वहीं रविवार की सुबह एक बस फिर से हादसे को शिकार हो गई। बता दें कि देहरादून से गोपेश्वर जा रही बस हरिद्वार रोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें 13 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारोंधामों में हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकों में छाए बादल
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस रविवार सुबह मसूरी बस अड्डे से गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। वही कुआंवाला के पास पहुंचते ही बस सड़क किनारे ट्रक से पीछे टकराई गई। बताया जा रहा है कि हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करते हुआ। बस में कुल 32 यात्री सवार थे,जिसमें से आगे बैठे तेरह लोगों को चोटें आई हैं।