ठेकेदार और अपराधियों की मिलीभगत से निजी जमीन में सड़क निर्माण कार्य
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य सरकारी जमीन छोड़कर निजी जमीन पर हो रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं खगड़िया जिला के मोरकाही थाना के अंतर्गत पड़ने वाले त्रिकूटा गांव का। जहां त्रिकूटा गांव निवासी कैलाश सिंह का आरोप है कि सरकारी जमीन छोड़कर मेरे निजी जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य क्या जा रहा है।
ग्रामीण कैलाश सिंह का कहना है कि खैरीहीड के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण हेतु मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। जहां मिट्टी भराई कार्य ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। वहां पर सड़क निर्माण हेतु सरकारी जमीन रहते हुए भी ठेकेदार ने जबरन अपराधियों के बल पर सरकारी जमीन से करीब 15 फीट मेरे निजी जमीन में मिटटी भराई कार्य कर रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मेरे निजी जमीन वासगीत है, यदि उचित समय पर सुरक्षित कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग लगभग 500 परिवार को आवाजाही की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि अगर आवेदन को स्वीकार नहीं की गई और जल्दी से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग खगरिया समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
बिहार से समशेर बहादुर की रिपोर्ट