रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट वायरल, सुशांत का घर छोड़ने के बाद कही ये बात | Nation One
मुबंई | सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। बता दें कि ये चैट 8 जून की है जिस दिन रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था।
तेलंगना पावर प्लांट में बड़ा धमाका
व्हाट्सअप पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत से यह भी बात सामने आती है कि रिया के पिता सुशांत संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और भट्ट ने उन्हें इससे दूर हो जाने की सलाह दी थी। लीक हुए चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक रिया, भट्ट से कहती हैं, “एक भारी मन और राहत के एहसास के साथ आएशा आगे बढ़ गई है सर।” साल 2018 में आई फिल्म ‘जलेबी’ में रिया का नाम आएशा था जिसका सह-निर्माण महेश भट्ट द्वारा किया गया था।
https://twitter.com/nilotpalm3/status/1296652217491927046
इसके बाद मैसेज में वह लिखती हैं, “आपका आखिरी कॉल जगाने वाला था। आप मेरे एंजेल हैं, आप उस वक्त भी मेरे साथ थे और अब भी हैं।” इसका जवाब महेश भट्ट दो अलग-अलग मैसेज में देते हैं जिसमें वह लिखते हैं, “पीछे मुड़कर मत देखना। जो जरूरी है उसे संभव बनाओ। अपने पिता को मेरा प्यार देना। वह काफी खुश होंगे।”
इसके आगे रिया लिखती हैं, “कुछ साहस मिला और उस दिन आपने फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उससे मुझे उनके लिए साहस जुटाने में मदद मिली। हमेशा इतने खास बने रहने के लिए उन्होंने आपको प्यार भेजा है और आपका शुक्रिया अदा किया है।” जवाब में भट्ट लिखते हैं, “तुम मेरी बच्ची हो। मुझे हल्का महसूस हो रहा है।”
क्या Shaheen Bagh प्रदर्शन BJP ने किए थे आयोजित ?
इस पर रिया लिखती हैं, “आहहहह कोई शब्द नहीं है सर, जो भावना मैं आपके लिए महसूस करती हूं।” आगे भट्ट लिखते हैं, “निडर बनने के लिए शुक्रिया।”
जवाब में रिया आगे लिखती हैं, “किस्मत को धन्यवाद कि मैं आपसे मिली। आप सही हैं, हमारे रास्ते इस दिन के लिए जुड़े थे। यह किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि किसी बेहद अलग चीज के लिए, मुझे कहे गए आपके हर शब्द मेरे अंदर गूंज रही हैं और मैं आपके निस्वार्थ प्रेम के गहरे प्रभाव को महसूस कर सकती हूं।”
Bazpur तहसीलदार की मिलीभगत से हुआ बड़ा खेल
रिया ने इसमें आगे लिखा, “मेरे बेस्ट मैन, मैं आपसे प्यार करती हूं और आपको गर्व महसूस कराऊंगी।” इसके जवाब में महेश भट्ट ने हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी के साथ लिखा, “तुमने कराया है। सच में, तुमने जो किया है उसके लिए साहस चाहिए, पीछे मत मुड़ना।”
गौरतलब है कि अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत के कहने पर 8 जून को रिया ने उनका घर छोड़ा था। रिया ने अपने बयानों में ये भी कहा है कि वो ऐसा कर खुश नहीं थी। उस समय सुशांत की बहन मीतू सिंह का उनके घर आना कारण बताया गया था। लेकिन अब जो रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, वो कुछ और ही कहानी बताती है। इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद ही सुशांत को छोड़ा था और वो सुशांत संग खुश भी नहीं थीं।