ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने लिए सारा अली खान और रकुल प्रीत सहित कई लोगों का नाम | Nation One
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है. रिया ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से पूछताछ के दौरान ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है, जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज करते हैं.
इनमें से कुछ नाम बाहर आये है, जिनमें सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं. वहीं, इसमें डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और बॉलीवुड की मशहूर पब्लिसिस्ट और सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर का भी नाम हैं.
रिया ने एनसीबी को बताया है कि 80 प्रतिशत बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी 25 बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है. रिया ने यह कबूल किया है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं.
बयान के दौरान, रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स और वित्तीय लेनदेन की खरीद में अपनी भागीदारी के बारे में खुलासा किया. वह सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती से ड्रग्स मंगवाती थीं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया गिरफ्तार हैं. शुक्रवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य 4 लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. रिया 22 सितंबर तक एनसीबी की न्यायिक हिरासत में रहेंगी.