पत्ति जेनेलिया संग रितेश ने शेयर की बेहद खास तस्वीर, साथ में लिखा ये लव नोट
मुंबई: फिल्मों की दुनिया से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख इन दिनों अपनी पत्नी जेनेलिया संग न्यूयॉर्क में छुट्टियां का आंनद ले रहे हैं। इन दिनों दोनों पति पत्नी न्यूयॉर्क की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। इस बीच पति रेतिश ने पत्नी के संग एक बहुत की खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर कि है इस फोटो में रितेश ने बहुत की सुंदर केपशन लिखा है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर की टेंशन और बढ़ी, अमित शाह ने गृह सचिव-NSA के साथ की अहम बैठक
दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करेत हुए जेनेलिया को अपनी जिंदगी की ‘सनशाइन’ बताया। रितेश ने इंस्टाग्राम पर जेनेलिया संग अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को गला लगाते हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रितेश येलो टी-शर्ट और कैप पहने दिख रहे हैं, जबकि जेनेलिया व्हाइट जैकेट और नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में रितेश ने लिखा, “सनशाइन गर्ल और मैं.”
https://www.instagram.com/p/B0qs8EtFHdG/