ऋषिकेश : पुल हादसे में जिंदा लौटे संदीप और पिंटू ने बयां किया अपना खौफनाक अनुभव | Nation One
देहरादून : बीते दिन ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बने पुल के बीच का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया, जिस वक्त पुल ढहा उस वक्त पुल पर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं।
पुल के बड़े हिस्से के ढहते ही दो छोटे मालवाहक वाहन और एक कार बह गई। पुल धंसने के बाद जो वाहन हादसे का शिकार हुए, उनमें से एक में संदीप और पिंटू भी सवार थे।
हादसे का खौफनाक अनुभव बयां करते हुए पिंटू ने कहा मैं अपने ओमिनी वाहन में बेकरी का सामान लेकर देहरादून से ऋषिकेश जा रहा था। जाखन पुल पर दो वाहन हमसे आगे पुल के ऊपर निकल चुके थे, मैं उनके पीछे था।
अचानक जाने क्या हुआ पुल का एक हिस्सा एकाएक बैठ गया। जिसमें हमारा वाहन मुंह के बल नीचे गिरा। एक बार के लिए लगा कि हम मौत के मुंह में ही समा गए। मगर, खुशकिस्मती से हम दोनों जिंदा हैं।
वहीं संदीप ने बताया कि एक बार उन्हें लगा कि मानो सामने मौत खड़ी है। कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक यह क्या हुआ। उन्होंने किसी तरह से स्वयं को वाहन से बाहर निकाला और पुल के टूटे हिस्से पर चढ़कर किसी तरह निकलकर बाहर आए।
बता दें कि लोडर चालक पिंटू (30) पुत्र प्रधान चौहान और क्लीनर संदीप (19 वर्ष) देहरादून की इंदिरा कॉलोनी में रहते हैं। हादसे में पिंटू और संदीप को चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।