पुलिस ने संदिग्ध घूम रहे और Pubg मोबाइल गेम में व्यस्त युवाओं के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है।
मंगलवार को 14 बीघा और ढालवाला के ऐसे युवाओं को पुलिस ने पकड़ा और मौके पर ही उनकी खूब क्लास लगाई।
कई युवाओं से मौके पर कसरत करवा डाली।
थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ऐसे सभी युवाओं को पढ़ाई पर ध्यान देने और अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमने की हिदायत दी गई है।
थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों की ओर से लगातार संदिग्ध युवाओं के घूमने की सूचना प्राप्त हो रही थी।