ऋषिकेश: गंगा ने पार की चेतावनी की रेखा, अलर्ट जारी…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने से आवाजाही पुरी तरह से ठप हो गई है तो वही भारी बारिश से मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी जगह-जगह जल भराव हो गया है।
वही लगातार हो रही बारिश से गंगा नदी पानी उफान पर आ गया है। गंगा सोमवार को फिर चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर बही। गंगा में डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक “पानी प्रभावित होने पर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। शाम 5 बजे बाद जलस्तर घटने लगा। उधर, सौंग के साथ बरसाती नदी चन्द्रभागा भी उफान पर रही।”.
सोमवार को गंगा दिनभर चेतावनी निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर बही। सुबह दस बजे जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर गया। इसके बाद जलस्तर में लगातार वृद्धि होने लगी। अपराह्न तीन बजे जलस्तर 2 सेंटीमीटर ऊपर रहा। शाम 5 बजे से जलस्तर में गिरावट शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर में फुट हिल्स क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होगी। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में सामान्य बरसात के आसार बन रहे है।