Rishi Sunak News : दामाद ऋषि सुनक की सफलता पर बोले नारायण मूर्ति- हमें उनपर गर्व है | Nation One
Rishi Sunak News : भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटैन के नए प्रधानमंत्री का पद संभालने को तैयार हैं। इसके साथ ही वह पहले ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति बन गए हैं, जो ब्रिटिश सरकार के सबसे उच्च पद पर विराजमान होंगे। दामाद की इस सफलता से इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दामाद ऋषि सुनक को मिली इस सफलता पर नारायण मूर्ति ने कहा कि ”हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। वे ब्रिटेन के लिए सबसे अच्छा करेंगे।”
यूके के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ऋषि सुनक की सराहना की है।
Rishi Sunak News : स्टैनफोर्ड से एमबीए
ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। दोनों की मुलाकात स्टैनफोर्ड में एमबीए कोर्स के दौरान हुई थी। और साल 2009 में उन्होंने शादी कर ली। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है।
सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया।
Rishi Sunak News : इंफोसिस भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक फार्मासिस्ट थीं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक के ससुर नारायणमूर्ति की इंफोसिस भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। अमीर ससुराल को लेकर ऋषि सुनक पर कई बार सवाल भी खड़े हुए हैं।