जेपी नड्डा के रूप में एक नए जगमगाते नक्षत्र का उदय, बने भाजपा के 11वें अध्यक्ष

भाजपा के विस्तृत क्षितिज पर जेपी नड्डा के रूप में एक नए जगमगाते नक्षत्र का उदय हुआ है। जगत प्रकाश नड्डा विश्व की सबसे बड़ी और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के 11वें अध्यक्ष के रूप में चुन लिए गए। इसी के साथ भाजपा को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल गया है।

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता सहित अनेक लोगों ने जेपी नड्डा को बधाई दी है। सभी ने नड्डा के एक सफल कार्यकाल की शुभकामना देते हुए कहा कि वे छात्र जीवन से ही पार्टी के समर्पित सिपाही,  प्रखर व्यक्तित्व, ओजस्वी वक्ता एवं परवक्ता, कुशल व्यवहार एवं प्रबंधन क्षमता के कारण वे पार्टी के साथ-साथ आमलोगों में भी लोकप्रिय हैं।

विदित हो की अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी से लेकर अमित शाह जैसे दिग्गज इस पद पर विराजमान रह चुके हैं। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वो पार्टी को और आगे बढ़ा सकें। अमित शाह की अगुवाई में जिस तरह पार्टी ने लगातार जीत दर्ज की है और लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जेपी नड्डा के सामने चुनौती होगी कि वो इस जीत के सिलसिले को जारी रखें।

जगत प्रकाश नड्डा का ताल्लुक भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य से है। अपनी काबिलियत के दम पर भारत के इतने छोटे राज्य से नाता रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा ने आज बीजेपी पार्टी में अपना एक ऊंचा कद बनाया है। जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से 2014 में देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय संभालने को मिला था। इस बार 2019 में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को गृह राज्य मंत्री बनाने के बाद, यह तय था कि जे पी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।